रेटिंग: एक स्टार

निर्माताः संजय सुन्ताकर

निर्देशकः अनीस बारूदवाले

कलाकारः प्रियांषु चटर्जी, देव शर्मा, जय मिश्रा, श्रवण, असरानी, मुकेश खन्ना, अनुप्रिया कटोच, जरीना वहाब, अर्जुमन मुगल, निशांत तंवर,कुणाल सिंह राजपूत, हिमानी शिवपुरी, राकेश बेदी, टीकू टलसानिया, ज्यूनियर महमूद व हिना पंचाल

अवधि: दो घंटे 23 मिनट

वर्तमान समय की युवा पी-सजय़ी रातों रात सफलता अर्जित करने के लिए गलत रास्ते अख्तियार करती है, जो कि उन्हें शुरूआती सफलता देती जरुर है, मगर यह उन्हें अंततः बर्बादी की ओर ही ले जाती है. इस बेहतरीन कॉन्सेप्ट पर एक बेहतरीन हास्य फिल्म बन सकती थी, लेकिन असी कॉन्सेप्ट पर लेखक व निर्देशक अनीस बारूदवाले पूरी तरह से असफल रहे हैं.

FILM

कहानी:

आर्यन( देव शर्मा) फिल्म स्टार बनने के सपने देख रहा है. और दिन में देर तक सोता रहता है. उसकी इस आदत से उसकी मां(जरीना वहाब ) परेशान रहती है. एक तरफ वह फिल्मों में अभिनेता बनना चाहता है, तो दूसरी तरफ वह अपने दोस्तो विक्की (प्रियांशु चटर्जी ) व कुणाल (कुणाल सिंह राजपूत ) संग मिलकर लोगों को मूर्ख बनाकर पैसे ठगने का काम करते रहता है.एक दिन एक अंधा भिखारी अठन्नी(जय मिश्रा ) उसके घर के सामने से भीख मांगते हुए निकलता है,तो आर्यन उसके कटोरे से पैसे गायब कर देता है. अठन्नी यह देख लेता है, मगर उस वक्त वह अंधा बना हुआ है, इसलिए रोते हुए चला जाता है. दूसरे दिन विक्की एक ट्रांसपोर्टर को मूर्ख बनाकर पचास हजार रूपए हथिया लेता है, तो वहीं वह एक सिंधी(असरानी ) के पैसे नहीं वापस कर रहा है.फिर वह अठन्नी के जोड़ीदार व भिखारी चवन्नी से देा हजार रूपए ठग लेते हैं.अब अठन्नी व चवन्नी इसकी शिकायत अपने बॉस(टीकू टलसानिया) से करते हैं. उनका बॉस इन तीनों युवकों का मजा चखाने की योजना बनाता है. मगर यह तीनों उन्हें ही मूर्ख बनकर काफी धन ऐंठ लेते हैं. अब भिखारियों के बॉस व सभी भिखारी इन तीनों युवकों के पीछे पड़ जाते हैं.फिर कई घटनाक्रम तेजी से बदलते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...