छोटे पर्दे का मशहूर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन की वापसी होने वाली थी. खबरों के अनुसार गरबे के मौके पर उनकी एंट्री होने वाली थी. इस शो के मेकर्स ने प्रोमो जारी कर दया बेन की एंट्री की ओर इशारा किया था. हालांकि दया बेन यानी दिशा वकानी की एंट्री 2 साल बाद होती.
इस खबर से दया बेन के फैंस काफी खुश थे. पर इसी बीच दिशा वकानी के पति ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि, दिशा अब शो में कभी वापस नहीं आएंगी. एक रिपोर्ट के अनुसार दिशा वकानी के पति मयूर पांडया ने बताया, दिशा वकानी आने वाले एपिसोड की कुछ शूटिंग तो पूरी कर ली है, लेकिन हमारे और मेकर्स के बीच अभी भी बात अधूरी है.
https://www.instagram.com/p/B3mFn8ChWLY/?utm_source=ig_web_copy_link
ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’: ‘नैतिक’ के किरदार में हो सकती है ‘करन मेहरा’ की वापसी
आगे उन्होंने कहा मेकर्स अभी भी हमारी शर्त मानने के लिए तैयार नहीं हैं. ऐसे में अब दिशा वकानी दोबारा शो का हिस्सा नहीं बनेगी. वैसे अभी भी हम सब मिलकर इस परेशानी का समाधान ढूढ़ रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/B3RO9SNhQ3c/?utm_source=ig_web_copy_link
दिशा वकानी के पति मयूर पांड्या के इस बयान के बीच यह भी खबर आई है कि, दिशा वकानी ने शो के लिए कुछ सीन्स शूट किए हैं, जिनमें दयाबेन अपने पति जेठालाल से फोन पर बात करती नजर आएंगी.