भारतीय रेसलर दिलीप सिंह राणा यानी महाबली खली के जीवन पर बौलीवुड में फिल्म का निर्माण होगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक फौक्स स्टार स्टूडियोज ने इसके लिए द ग्रेट खली के जीवन पर फिल्म बनाने के लिए राइट्स भी खरीद लिए हैं. फिल्म में मामूली आदमी दिलीप सिंह के खली बनने की जर्नी दिखाने की योजना है. जिस बौलीवुड एक्टर को खली की भूमिका के लिए अप्रोच किया गया है उन्होंने इससे पहले एक स्पोर्ट्स पर्सन के जीवन पर बनी फिल्म में दमदार अभिनय कर चुके हैं.
खली की भूमिका के लिए सुशांत सिंह राजपूत को अप्रोच किया गया है. सुशांत इस वक्त अभिषेक कपूर के निर्देशन में 'केदारनाथ' के लिए शूटिंग कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक खली का रोल करने के लिए अप्रोच किया गया है पर अभी उन्होंने हामी नहीं भरी है. अगर सुशांत ने खली को साइन किया तो यह उनके करियर की दूसरी बायोपिक होगी.
इससे पहले वो महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में नजर आए थे. ये फिल्म बौक्स औफिस की बड़ी हिट थी. उनके काम को सराहा गया था. हालांकि कद-काठी के लिहाज से सुशांत खली जैसे नहीं दिखते.
इस बारे में कई ट्रेड अनेलिस्ट्स का कहना है कि, ‘धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी में सुशांत धोनी जैसे दिखते हैं. उनका चलना उठना बैठना सब धोनी जैसा लगता है. वहीं खली और सुशांत में कोई समानता नजर नहीं आती. चाहे वह वजन को लेकर हो, लंबाई को लेकर हो या बौडी को लेकर. यह मुश्किल होगा क्योंकि बौलीवुड में द ग्रेट खली जैसा कोई नहीं है.’
सुत्रों के अनुसार, ‘खली के बारे में ज्यादातर लोग यही जानते हैं कि वह WWE के पहलवान हैं. इसके अलावा उनका स्ट्रगल, उनकी सक्सेस स्टोरी है जो अनटोल्ड है. वह इस फिल्म के जरिए वह सबके सामने आएगी. वह पंजाब पुलिस के एक औफिसर भी रह चुके हैं. वहीं उन्होंने WWE के लिए काफी स्ट्रगल किया है. इस फिल्म की कहानी उनकी जिंदगी पर आधारित होगी.’