अपनी हॉट, सेक्सी और अति बोल्ड इमेज के लिए मशहूर पॉर्न स्टार सनी लियोन अब पहली बार वेब सीरीज ‘अनामिका’ में अपनी ईमेज के विपरीत जासूस के किरदार में नजर आने वाली हैं,जिसे मशहूर फिल्मकार विक्रम भट्ट ने निर्देशित किया है. यानी कि अब ‘एमएक्स प्लेअर’ पर दस मार्च से है.
प्रसारित हाने वाली वेब सीरीज ‘‘अनामिका’’ में सनी लियोन खुफिया एजेंट अनामिका के रूप में छल-कपट करने के साथ ही लोगों से अपना असली चेहरा छिपाते हुए हर मुश्किल परिस्थितियों में शांत नजर आने वाली है. 8 एपीसोड की इस वेब सीरीज में सनी लियेान के साथ समीर सोनी, सोनाली सहगल, राहुल देव, शहजाद शेख और अयाज खान ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं.
ये भी पढ़ें- Imlie: आर्यन की पोल खोलेगा आदित्य! क्या टूटेगा इमली का विश्वास?
इस रोमांचक फिल्म में एक बहेद होशियार एजेंट की तलाश की जा रही है, जो कथित रूप से गलत राह पर निकल गई है. अनामिका एक ऐसे ही औरत है,जो अपनी याददाश्त खो चुकी है और उसे अपनी जिंदगी के बारे में कुछ भी याद नहीं है. उसे सिर्फ इतना याद है कि तीन वर्ष पहले डॉ प्रशांत ने एक भयानक दुर्घटना से उसे बचाया था और उसे न सिर्फ अपने घर और अपने दिल में जगह दी थी, बल्कि उसे एक नाम भी दिया था! अपने भूले हुए अतीत का कोई जवाब नहीं मिलने पर अनामिकाअपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला करती है और एक डॉक्टर से शादी कर लेती है. लेकिन कोई भी उसके बारे में असली सच नहीं जानता. क्या अनामिका इन ताकतवर लोगों से खुद को बचा पाएगी?
अब वक्त आ गया है कि अनामिका अपने अतीत से लड़े लेकिन जहां वह एक के बाद एक पहेलियां सुलझाती है, वहीं यह साफ हो जाता है, यह उन पहेलियों के अंत की शुरुआत है…
ये भी पढ़ें- भाषाई फिल्में: हिंदी क्षेत्र में साउथ सिनेमा के जमते पैर
वेब सीरीज ‘‘अनामिका’’के संदर्भ में सनी लियोन कहती हैं-
यह एक एकशन प्रधान वेब सीरीज है. मगर मैंने इससे पहले कभी भी एक्शन जॉनर में काम नहीं किया. लेकिन जब मैंने वेब सीरीज ‘अनामिका’ की पटकथा पढ़ीतो मैं अति उत्साहित हो गयी दूसरी बात मुझे प्रतिभाशाली निर्देशक विक्रम भट्ट के साथ काम करने का अवसर मिल रहा था. फिर उन्होंने मुझे मेरे किरदार के लिए आवश्यक ट्रेनिंग दिलायी. इसमें अभिनय करना मेरे लिए अति सुखद अनुभव रहा.’’
वेब सीरीज ‘‘अनामिका’’ को मराठी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी डब किया गया है.