बिग बौस 12 की प्रतिभागी सृष्टि रोड़े इन दिनों काफी चर्चे में है. आपको बता दें, इनके एक्स बायफ्रेंड मनीष नागदेव ने ब्रेकअप के लिए पूरी तरह से सृष्टि को जिम्मेदार बता दिया था. दरअसल मनीष ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल मैसेज शेयर कर अपने ब्रेकअप की पूरी कहानी बताई थी. लेकिन इसके बाद अब तक सृष्टि रोड़े की ओर से किसी तरह का बयान सामने नहीं आया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manish Naggdev (@manishnaggdev) on

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मनीष नागदेव से अलग होने के बाद सृष्टि रोड़े का रोहित सुचांती के साथ भी ब्रेकअप हो गया है. रोहित सुचांती इस ब्रेकअप के बाद काफी टूट गए हैं. वही मनीष नागदेव ने कहा कि सृष्टि ने मेरा गलत इस्तेमाल किया है. खबरों की माने तो मनीष और रोहित के बाद अब सृष्टि किसी और शख्स को डेट कर रही हैं और जल्दी ही शादी भी करने वाली है.

ये भी पढ़ें- इस क्रिकेटर की हो सकती है ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ में एंट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Suchanti (@rohitsuchaanti) on

बिग बौस 12 में सृष्टि रोड़े और रोहित सुचांती की गहरी दोस्ती को लेकर कई तरह की अफवाहें फैली थी. घर से बाहर निकलने के कुछ ही दिनों बाद सृष्टि और मनीष नागदेव के ब्रेकअप की खबर सामने आ गई थी. मनीष की खास दोस्त और एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने इन दोनों के रिश्ते के टूटने की वजह रोहित सुचांती की एंट्री को बताया था.

ये भी पढ़ें- ये स्टार डौटर हैं वरूण धवन की दीवानी, जानें कौन

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...