कोरोना महामारी व लाॅक डाउन के चलते 17 मार्च से फिल्म इंडस्ट्ी पर ताला लगा हुआ है.इससे  दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले मजदूरो को सर्वाधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.इस दौर में ही मनमीत ग्रेवाल,प्रीक्षा मेहता सहित कुछ कलाकारों ने आत्महत्या कर ली.संगीत इंडस्ट्ी से जुड़े लोग भी परेशान हैं.कुछ कलाकार सब्जी व फल बेच रहे हैं.कई ज्यूनियर डाॅंसर सड़क पर बैठकर सब्जी बेच रहे हैं.कुछ ज्यूनीयिर डांसर बिरयानी बेच रहे हैं,तो ही कुछ ने अब काल सेंटर में नौकरी पाने के लिए आवेदन किया है.

वास्तव में इन तक सहायता पहुॅच नहीं पा रही है.मगर ऐसे ही लोगों की मदद करने के लिए अभिनेत्री प्रणिता सभाष पिछले डेढ़ माह से काम कर रही हैं.प्रणिता सुभाष अब तक 25 से अधिक कन्नड़,तमिल व तेलगू भाषा की फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं.इन दिनों वह अजय देवगन के साथ ‘‘भुजःद प्राइड आफ इंडिया’’ के अलावा‘‘हंगामा 2’’जैसी हिंदी फिल्में भी कर रही हैं.

ये भी पढ़ें-शूटिंग शुरू करने को लेकर सरकार की इस गाइडलाइन पर हैं FWICE को

प्रणिता सुभाष ने स्वयंसेवकों की अपनी छोटी टीम बनाकर यथा संभव ‘कोरोना’महामारी व लाॅक डाउन के दौरान आर्थिक तंगी व भुखमरी से जूझ रहे लोगों की मदद करने के लिए प्रयासरत हैं.वह अब तक अपने प्रयासों से लगभग 10 लाख की धनराशि जुटाने में सफल रही है और ‘डीबीटी’के माध्यम से 450 से अधिक परिवारों तक सहायता राशि पहुॅचाने में सफल रही हैं.

प्रणीता सुभाष उन जरुरतमंदो के लिए इस कठिन वक्त में मसीहा बनकर उभरी हैं,जिनकी कोई सुध नहीं ले रहा है.प्रणीता ने फिल्म उद्योग से जुड़े दो सौ से अधिक मेकअप और हेयरस्टाइल वर्करांे को उनकी एसोसिएशन के माध्यम  राशन किट वितरित किए हैं.जबकि प्रणीता ने सैकड़ों ऑटो ड्राइवरों को शील्ड और सैनिटाइजिंग रसायन वितरित किए हैं.

ये भी पढ़ें-Naagin 5: क्या बिग बॉस फेम Mahek Chahal होगी एकता कपूर की अगली

प्रणिता सुभाष अपने घर पर बैठकर सिर्फ हुकुम नहीं जता रही हैं,बल्कि वह स्वयं अपने स्वयंसेवकों की टीम के साथ व्यक्तिगत रूप से दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों और प्रवासियों के लिए भोजन के डिब्बे तैयार करती हैं.

इतना ही नही हर आम इंसान की सुरक्षा में जुटे पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए प्रणीता सुभाष ने अपनी टीम के साथ जाकर बैंगलोर के 28 पुलिस स्टेशनों को सैनिटाइजर स्टैंड और सुरक्षात्मक सामग्री पदान की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pranitha Subhash⏺️ (@pranitha_subhash) on

प्रणीता सुभाष कहती हैं-‘‘हम जितना संभव हो,उतना मदद करने की कोशिश कर रहे हैं.पर हमें पता है कि  हम जितना कर पा रहे हैं,वह काफी कम है.हम कोरोना कके खत्म होने की भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं,लेकिन हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि इस महामारी के प्रकोप से अपने साथी भाइयों और बहनों की रक्षा हो सके.”

ये भी पढ़ें-इस बिग बॉस कंटेस्टेंट ने किया रश्मि देसाई से फ्लर्ट तो फैंस बोले- शादी कर

प्रणिता के इस कार्य की भूरि भ्ूारि प्रषंसा करते हुए मशहूर नृत्य व फिल्म निर्देशक प्रभू देवा कहते हैं-‘‘आप इसी तरह महान काम जारी रखें.आपकी मदद से बहुत सारे लोगों के जीवन बदल गए हैं.हम आपको और आपकी पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हैं.‘‘

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...