सोशल मीडिया पर रील्स तेजी से पौपुलर हो रही हैं. यह बिजनैस का भी टूल्स बन गया है. इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर रील्स सब से अधिक ट्रैंड हो रही हैं. कई बड़े सोशल ब्रांड इस प्लेटफौर्म पर डैवलप हुए हैं. रील्स से लोग की कमाई हो रही है. क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट से लगभग 9 करोड़ रुपए कमाते हैं. दुनियाभर में इंस्टाग्राम के एक्टिव यूजर्स की संख्या 2 अरब है. भारत में ये 32 करोड़ रुपए के आसपास है. सोशल मीडिया की बढ़ती पहुंच के चलते रील्स लोकप्रिय हो रही हैं.

सोशल मीडिया पर तमाम इंफ्लुएंसर्स हैं जिन का काम लोगों का प्रचार कर के पैसा कमाना होता है. इस वजह से रील्स के जरिए इंफ्लुएंसर्स पहले अपने फौलोअर्स बढ़ाते हैं, इस के बाद पैसा कमाते हैं. इंफ्लुएंसर्स रील्स के अलावा फोटो, वीडियो और स्टारी पोस्ट कर के प्रचार का काम करते हैं. स्टोरीज 24 घंटे तक ही लाइव रहती है. रील्स के लिए नौर्मल म्यूजिक के अलावा ट्रेंडिंग म्यूजिक का सहारा भी लिया जाता है. यह आजकल सब से अधिक पौपुलर है.

सोशल मीडिया पर रील्स बना कर फेमस हो रहे लोगों के लिए कमाई का जरिया खुल जाता है. यही वजह है कि छोटेछोटे गांवकस्बे के लड़केलड़कियां रील्स बनाते रहते हैं.

रील्स के जरिए रातोंरात फेमस हो कर इंफ्लुएंसर्स की कैटेगरी मिल जाती है. इस के बाद प्रचार करने के बदले पैसा मिलता है. सैक्स, बोल्ड विषय, गालियां, देहाती कहावतें, स्ट्रीट फूड और मोटिवेशनल स्पीच भी रील्स में खूब पसंद की जाती हैं. रातोंरात फेमस होने की चाह में संगीत की आत्मा मर रही है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...