Film Review: कोविड 19 महामारी आई और हजारों लोगों को मार कर या संक्रमित कर चली गई. जिन दिनों यह महामारी दुनियाभर में फैल रही थी, अकेले अमेरिका में ही प्रतिदिन हजारों लोग अस्पतालों में भरती हो रहे थे. लाखों लोग मारे गए थे. यह बीमारी विश्वभर में 2019 में शुरू हुई थी. उस वक्त विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सार्वजनिक आपातकाल घोषित किया गया था.
सही इलाज करने और आननफानन विश्वभर में टीकों का उत्पादन बढ़ा कर उन्हें कोविड के मरीजों को लगाया गया. नतीजतन काफी अरसे बाद कोविड पर काबू पाया जा सका.
आज कोविड पूरी तरह खत्म तो नहीं हुआ है पर इन्फ्लेमेटरी सिंड्रोम का खतरा हर वक्त बना रहता है ‘चलती रहे जिंदगी’उसी कोविड 19 पर बनी है. हालांकि आज लोग कोविड 19 को भूलते जा रहे हैं, जिंदगी स्मूथली चल रही है, मगर जरा सी किसी वायरस की आहट सुनाई पड़ती है तो लोग घबरा उठते हैं.
यह फिल्म डराती नहीं है. जो बीत गया सो बीत गया, मगर फिर भी लौकडाउन के दौरान लोगों के अनुभवों, मानसिक और शारीरिक चुनौतियों व उन के बीच के तनाव को दर्शाती है. यह विकट परिस्थितियों में धैर्य की परीक्षा लेती है.
यह फिल्म महानगरों के दौरान एक आवासीय परिसर में रहने वाले 3 परिवारों और उन के ब्रेड सप्लायर की कहानी बताती है. जो कोविड 19 लौकडाउन के दौरान विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हैं. इस फिल्म को दिलों को छू लेने वाला ‘लौकडाउन ड्रामा’ बताया जाता है.
इस फिल्म की शुरुआत वहां से होती है जब कोविड 19 वायरस की रोकथाम के लिए देशभर में लौकडाउन लगाया जाता है. कहानी मुंबई की एक सोसाइटी में रहने वाले 3 परिवारों की है. ब्रैड, बिस्कुट सप्लाई करने वाला कृष्णा (सिद्धांत कपूर) आर्थिक समस्याओं से जू?ा रहा है. लौकडाउन से पहले आरु (बरखा सेनगुप्ता) को अपने पड़ोसी अर्जुन (इंद्रनील सेनगुप्ता) की पत्नी के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का पता चलता है. आरु की एक बेटी भी है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
 - देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
 - 7000 से ज्यादा कहानियां
 - समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
 
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
 - देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
 - 7000 से ज्यादा कहानियां
 - समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
 
- 24 प्रिंट मैगजीन
 




 
 
 
            
        
