अब MeToo की लपट अनु मलिक तक पहुंच चुकी है. आपको याद होगा कि सोना महापात्रा ने कुछ ही दिनों पहले #MeToo के तहत कैलाश खैर पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. इस दौरान उन्होंने अनु मलिक के बारे में भी बात करते हुए उनके महिला सिंगर्स के प्रति अजीब व्यवहार के बारे में जिक्र किया था. उन्होंने इस ओर भी इशारा किया था कि अनु मलिक महिलाओं से सेक्शुअल फेवर पाने की कोशिश करते हैं. अब अनु मलिक पर एक महिला सिंगर श्वेता पंडित ने आरोप लगाते हुए एक चौका देने वाला खुलासा किया है.

बता दें कि सिंगर श्वेता पंडित ने ट्विटर पर अपनी मीटू स्टोरी शेयर करते हुए अनु मलिक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि कैसे अनु मलिक ने उनसे काम देने के बदले ‘किस’ की मांग की थी.

anu-malik-shweta-pandit

श्वेता ने अपनी पोस्ट में बताया कि यह सब साल 2001 में हुआ था, जब वह सिर्फ 15 साल की थीं. इतनी कम उम्र में उन्हें इस तरह के शाकिंग एक्सपीरियंस से गुजरना पड़ा. उन्होंने कहानी शेयर करते हुए लिखा, 'यह मेरा मीटू है. मैं यंग लड़कियों को अनु मलिक से आगाह रहने की हिदायत देती हूं. अनु मलिक आपका समय पूरा हो चुका है.' इसके बाद उन्होंने सोना महापात्रा का नाम लेते हुए उन्हें उनकी कहानी शेयर करने के लिए धन्यवाद दिया.

क्या लिखा है पोस्ट में

श्वेता ने बताया कि साल 2000 में उन्हें मोहब्बतें के लीड सिंगर के रूप में लौन्च किया गया था. उस समय वह सबसे यंग सिंगर थीं. उनके गाने हिट हुए तो उन्हें इंडस्ट्री से कई औफर्स आने लगे. एक दिन अनु मलिक के उस समय मैनेजर रहे मुस्तफा ने उन्हें कौल किया और गाने का औफर दिया. इसके लिए श्वेता को एंपायर स्टूडियो आने के लिए कहा गया. वह अपनी मां के साथ वहां पहुंची, उस समय अनु मलिक फिल्म 'आवारा पागल दीवाना' के लिए गाना रिकौर्ड कर रहे थे. श्वेता को छोटे केबिन में रुकने के लिए कहा गया. केबिन में दोनों अकेले थे. अनु मलिक ने श्वेता से बिना म्यूजिक के गाना गाने को कहा. श्वेता ने गाना गाया और अनु मलिक उनसे इंप्रेस हुए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...