पारिवारिक हास्य फिल्म ‘‘बधाई हो’’ का निर्माण करने के बाद अब ‘‘जंगली पिक्चर्स’’ कंपनी बहुत जल्द ‘‘द मास्क’’ और ‘‘द स्कौर्पियन किंग’’ के निर्देशक चक रूसेल की नई पारिवारिक रोमांचक फिल्म ‘‘जंगली’’ को प्रदर्शित करने वाली है. हाल ही में जंगली पिक्चर्स हौलीवुड फिल्म ‘‘जंगली’’ का टीजर लेकर आयी है.
फिल्म का टीजर जंगल की यात्रा कराते हुए पार्श्व आवाज के माध्यम से फिल्म की कहानी पर रोशनी डालता है. टीजर देखकर फिल्म देखने की उत्सुकता बढ़ती है. जंगली पिक्चर्स की अध्यक्ष प्रीति सहानी फिल्म ‘‘जंगली’’ के टीजर की चर्चा करते हुए कहती हैं - फिल्म ‘बधाई हो’ को दर्शकों की तरफ से मिल रही प्रशंसा को देखते हुए हमने फिल्म ‘जंगली’ के टीजर को पेश कर फिल्म की एक झलक दिखाने का निर्णय लिया. पारिवारिक दर्शकों के लिए ‘जंगली’ एक खास फिल्म है.’’
पारिवारिक रोमांचक फिल्म ‘‘जंगली’’ में जबरदस्त एक्शन के साथ ही पूरे विश्व में हो रहे हाथियों के शिकार पर एक संदेशपरक फिल्म है. यह फिल्म हाथी और इंसान के बीच अविश्वसनीय दोस्ती की कथा बयां करती है.
फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे अभिनेता विद्युत जामवाल ने कुछ दिन पहले अपने दोस्त भोला हाथी के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर डालकर फिल्म ‘‘जंगली’’ की कहानी और हाथी के साथ अपनी बौंडिंग की तरफ इशारा कर दिया था. पांच अप्रैल 2019 को प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘‘जंगली’’ के टीजर की चर्चा चलने पर अभिनेता विद्युत जामवाल कहते हैं - ‘‘इस फिल्म में अभिनय करना मेरे लिए अद्वितीय अनुभव रहा. प्रकृति के साथ एक दिन बिताना और जानवरों की दुनिया में स्वागत किया जाना अविश्वसनीय था. इस फिल्म से मैंने इंसान व जानवरों के बीच के अद्भुत रिश्तों को भी जाना. इस फिल्म में अभिनय कर मेरी अभिनय क्षमता में विकास हुआ. ’’