सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे नए सीरियल ‘‘हासिल’’ में अभिनेत्री शीबा आकाशदीप सहगल उद्योगपति सारिका रायचंद के किरदार में नजर आ रही हैं, जो दो युवा बच्चों की मां भी हैं. शीबा आकाशदीप लंबे समय तक अभिनय से दूर रहने के बाद छोटे परदे पर वापसी कर रही हैं. अपनी वापसी पर सारिका रायचंद के सशक्त किरदार के साथ न्याय करने के लिए शीबा ने मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी तथा उद्योगपति व समाज सेवा से जुड़ी नीता अंबानी से प्रेरणा ली है.
इस बात को स्वीकार करते हुए खुद शीबा कहती हैं, ‘‘सारिका रायचंद दो बच्चों की मां होने के साथ साथ एक ताकतवर बिजनेस वुमन व क्लासी हैं. तो मुझे लगा कि उनके व्यक्तित्व को परदे पर उकेरने के लिए नीता अंबानी को ध्यान में रखा जाना चाहिए. वह सही मायनों में प्रख्यात उद्यमी और अपने व्यक्तित्व की ताकत को समझने वाली शालीन महिला हैं. मैं भी परदे पर सारिका रायचंद को वैसा ही बनाना चाहती थी. इसलिए मैंने इस किरदार को निभाने के लिए उनसे प्रेरणा ली. मुझे खुशी है कि लोग सारिका रायचंद को पसंद कर रहे हैं.’’