बौलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान इन दिनों अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. इस फिल्म की शूटिंग माल्टा में चल रही है. इस बीच सलमान ने सोशल मीडिया में कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा.

गौरतलब है कि दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी का 16 अगस्त, 2018 को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई थी. क्या नेता और क्या अभिनेता, वाजपेयी के निधन से हर कोई गमजदा था. बौलीवुड के कई सितारों ने भी सोशल मीडिया पर अपना दुख जताया था. वाजपेयी के निधन का शोक सुपरस्टार सलमान खान ने भी सोशल मीडिया पर जताया लेकिन उन्होंने जरा देर कर दी. फिर क्या, सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें इस बात के लिए ट्रोल कर दिया.

सलमान खान ने मंगलवार को एक ट्वीट किया और लिखा, ‘बहुत दुख की बात है कि हमने अटल जी जैसा महान नेता, वक्ता, और असाधारण व्यक्ति खो दिया है.’

इतना ही नहीं, एक यूजर ने तो सलमान के इस ट्वीट में उनके देर होने के अलावा भी एक गलती पकड़ी और उसे सुधारा. क्या आपने नोटिस की सलमान की यह गलती?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...