देश के सबसे बड़े रेडियो नेटवर्क में शुमार '93.5 रेड एफएम' (93.5 Red FM) ने पिछले दिनों एक नया शो 'द लाल परी मस्‍तानी' शुरू किया है. इस शो की खास बात ये है कि सिंगर सोना मोहपात्रा पहली बार इस शो के माध्यम से रेडियो जौकी (RJ) बनी हैं. 17 मार्च से शुरू हुए इस कार्यक्रम में वह लोगों से विभिन्‍न मुद्दों पर खट्टी-मीठी बातें और इंटरव्‍यू करती हैं. रेड एफएम का यह शो अपनी सामाजिक जिम्मेदारी और विभिन्न कंटेट प्रारूपों के साथ प्रयोग करने की सोच के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है.

लाल रंग के प्रति अपने लगाव के बारे में बात करते हुए सोना कहती हैं कि, “लाल रंग के प्रति मेरा गहरा आकर्षण है, क्योंकि यह स्त्रीत्व के कई पहलुओं का प्रतीक है और हमारी संस्कृति से गहराई से जुड़ा हुआ है. मैं अपने आप को एक गायिका होने तक सीमित नहीं रखना चाहती थीं और अपने इस दायरे से बाहर निकलने के लिए रेड एफएम से अच्छा कोई ब्रांड नहीं हो सकता था. रेड एफएम जिस तरह से हर मुद्दे पर स्टैंड लेता है, वह प्रशंसनीय है.”

सोना कहती हैं कि, “रेड एफएम एक मजेदार और मनोरंजक रेडियो चैनल है और इसका अपने दर्शकों के साथ अदभुत संबंध है. मुझे उन मुद्दों पर खुलकर बोलने के लिए जाना जाता है जो हमारे समाज से जुड़े हुए हैं और ऐसा ही कुछ रेड एफएम के साथ है. मैं इस शो को होस्ट करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं और हमारे शुरुआती ऐपिसोड में हमें दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. इस शो के माध्यम से मैं लोगों से जुड़ना चाहती हूं और उन विषयों पर चर्चा करना चाहती हूं जो मेरे दिल के बेहद करीब हैं.”

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...