Alia bhatt lipstick statement : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जितना अपनी फिल्मों से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. उतना ही वह अपने बयानों के चलते सुर्खियां बटोरती हैं. इस समय उनका लिपस्टिक वाला बयान इतना वायरल हो रहा है कि लोगों ने उसे मुद्दा बना दिया और लोग उनके पति रणबीर कपूर को ट्रोल कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/Cvr27R9Af9m/?hl=en
आलिया पर अपनी मर्जी थोपते हैं रणबीर!
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट (alia bhatt lipstick statement) अपने मेकअप पर बात कर रही थी. इस बीच उनसे पूछा गया कि उनकी फेवरेट लिपस्टिक कौन सी है. तो इस पर उन्होंने कहा, वह कई सालों से एक ही शेड की लिपस्टिक इस्तेमाल कर रही हैं. फिर इसके आगे आलिया कहती हैं कि वह लिपस्टिक लगाने के बाद उसे पोंछ भी देती हैं क्योंकि उनके पति रणबीर कपूर को उनके होठों का नेचुरल रंग ज्यादा पसंद है.
जैसे ही आलिया (alia bhatt lipstick statement) का ये बयान सामने आया, वैसे ही लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी. जहां कुछ लोगों ने कहा कि रणबीर आलिया पर अपनी मर्जी थोपते हैं. तो वहीं कुछ ने आलिया-रणबीर का सपोर्ट भी किया. हालांकि अब इस मुद्दे में आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान कूद गई है.
https://www.youtube.com/shorts/EK5PaQeWdS8?feature=share
जानें क्या कहा रणबीर की सासु मां ने?
आपको बता दें कि महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान (Soni Razdan) ने अपने दामाद का सपोर्ट किया है. रणबीर की सासु मां ने बिना किसी का नाम लिए कहा, 'क्या है, बेवकूफी बढ़ती जा रही है. कैंसिल कल्चर... अब लोग तय करेंगे कि दूसरे लोगों की जिंदगी में क्या सही है और क्या नहीं. फिर दूसरे लोग भी इसे मुद्दा बनाएंगे और जबरदस्ती का इसमें घुसेंगे. जबकि इससे उनका कोई लेना देना भी नहीं होता है. इस फनी जमाने में जी रहे हैं हम लोग.'