बॉलीवुड के चर्चित कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. आज यानी 14 अप्रैल को ये कपल सात फेरे लेने वाले हैं. बताया जा रहा है कि शादी की रस्म दोपहर 2 बजे शुरू होगी. रणबीर-आलिया की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट भी सामने आ चुकी है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, आज 2 बजे से रणबीर-आलिया की शादी की रस्में शुरू हो जाएगी. आज वो दोनों हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे. बता दें कि नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर ने पहली बार पैपराजी के सामने रणबीर-आलिया की शादी की डेट कंफर्म की थी.
View this post on Instagram
दरअसल बिते दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नीतू कपूर और उनकी बेटी ऋद्धिमा कपूर साहनी एक साथ सजी-धजी नजर आईं. पैपराजी ने दोनों को घेरा और कपल की शादी के बारे में बात की. इस दौरान पैपराजी ने पूछा कि अब तो बता दीजिए कि शादी कब है? इस पर नीतू और रिद्धिमा ने एक साथ बताया कि शादी कल है. कल यानी आज (गुरुवार) को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट सात फेरे लेंगे.
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि रणबीर और आलिया की शादी पंजाबी रीति-रिवाज से होगी. इस शादी में 40 मेहमान शामिल होंगे. जिसमें दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, अयान मुखर्जी ,रणवीर सिंह और करण जौहर का नाम शामिल हैं.
View this post on Instagram