56 साल की उम्र में अरबाज खान एक बार फिर दूल्हा बन गए हैं. आज 24 दिसंबर 2023 को उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान के साथ निकाह किया. अरबाज पिछले कुछ समय से मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान को डेट कर रहे थे. अरबाज और शौरा ने अचानक शादी का डिसीजन लिया और शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की मुलाकात फिल्म पटना शुक्ला के दौरान हुई थी. दोनों ने अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखा था.

शौरा से पहले अरबाज जौर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे थे लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया. कुछ दिनों पहले जौर्जिया ने अरबाज खान संग ब्रेकअप का खुलासा किया था. जौर्जिया एंड्रियानी को डेट करने से पहले अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से शादी रचाई थी. दोनों की लव मैरिज थी लेकिन कुछ सालों बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई. फिर दोनों ने साल 2017 में एकदूसरे से तलाक ले लिया था. मलाइका और अरबाज का एक बेटा भी है जिसका नाम अरहान खान है.

जब अधिक उम्र में शादी की बात चल रही हो तो भला पूर्व विदेश राज्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को कैसे भूल सकते हैं. उन्होंने 54 साल की उम्र में सुनंदा पुष्कर से शादी की थी. दोनों लंबे समय से काफी अच्छे दोस्त थे और उन्होंने इस दोस्ती को अगस्त 2010 में शादी में बदल दिया. थरूर और सुनंदा दोनों की यह तीसरी शादी थी लेकिन उनका यह साथ ज्यादा समय तक नहीं चल सका. 2014 में सुनंदा की मौत की खबर मीडिया में आई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...