पीटीसी मोशन पिचर्स , रजी एम शिंदे और रवींद्र नारायण निर्मित तथा विनील मारकन निर्देशित म्यूजिक सेंसेशन हनी सिंह अभिनीत फिल्म "ज़ोरावर" बड़े पैमाने पर प्रदर्शित हुई है।
तब से फिल्म के बारे में चर्चा हर जगह
चर्चा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि भारत के बाहर भी रही
। जोरावर पहली ऐसी पंजाबी फिल्म है
की वर्ल्ड वाइड ६ जगह प्रदर्शित हुई है यानी की, यूएसए, यूके, ऑस्ट्रेलिया, कैनेडा, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड में।
कल रात फिल्म जोरावर का प्रीमियर चंडीगढ़ में हुआ इस दौरान फिल्म की स्टारकास्ट पवन मल्होत्रा, मुकुल देव, बानी गुरबाणी और पारुल गुलाटी मौजूद रहे । फिल्म की कास्ट के अलाव स्क्रीनिंग में अम्मी विर्क, प्रीत हरपाल, बब्बल राय, हार्डी संधू, रंजीत बावा, मनकीरत औलख, सिप्पी गिल इन्होने खास उपस्थिति दर्ज कराई। स्क्रीनिंग के बाद मौजूदा गेस्ट ने फिल्म का स्केल देखते हुए यह प्रतिक्रिया दी की " जोरावर पंजाबी की अगली बाहुबली है" पीटीसी मोशन पिक्चर्स, रजी एम शिंदे और रवींद्र नारायण द्वारा निर्मित और विनील मारकन निर्देशित तथा हनी सिंह, पारुल गुलाटी, गुरबानी न्यायाधीश, पवन मल्होत्रा , अंचित कौर अभिनीत फिल्म जोरावर ६ मई २०१६ को सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई है।