बॉलीवुड के सितारे जॉन अब्राहम की नई फिल्म रॉकी हैंडसम का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता कमल हासन की बेटी श्रुति हसन मुख्य भूमिका में है.
ट्रेलर से पहले रिलीज हुए फिल्म के टीजर को देखकर दर्शकों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता बढ़ गई थी. इस फिल्म में जॉन अपनी सिक्स पैक एब्स के साथ बेहद फिट नजर आ रहे हैं. 25 मार्च को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के बारे में माना जा रहा है कि जॉन की पिछली कुछ फिल्मों की तरह ही यह फिल्म भी एक्शन से भरपूर होगी.
जॉन अपने फेसबुक पेज पर पहले ही बता चुके हैं कि यह फिल्म बॉलीवुड की इस साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होने जा रही है और भारतीय दर्शक इस फिल्म में नए तरह के एक्शन सींस से रूबरू होंगे.
‘फोर्स’ और ‘दृश्यम’ जैसी फिल्मों से चर्चा में आए निशिकांत कामथ का मानना है कि ये फिल्म एक्शन थ्रिलर है और उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी पिछली फिल्मों की तरह ही इस फिल्म को भी दर्शकों का प्यार मिलेगा. पिछले कुछ समय से लीक से हटकर फिल्में बनाने वाले जॉन अब्राहम ने इस फिल्म को को प्रोड्यूस किया है.