सोशल मीडिया ने भले ही अभिनेता और अभिनेत्रियों को फैंस के साथ सीधे कनैक्ट कर दिया हो लेकिन अभिनेत्रियों के लिए सोशल प्लेटफौर्म काफी दिक्कत पैदा कर रहे हैं. जब भी कोई अभिनेत्री अपने ट्विटर, इंस्टाग्राम या पर्सनल प्रोफाइल पर कोई तसवीर डालती है तो अचानक से उन की ट्रोलिंग शुरू हो जाती है. उन के लुक, कपड़ों के साइज और फोटो खिंचवाने के तरीकों पर जम कर आलोचना किए जाने के साथ गालीगलौज तक की जाती है.
अभी कुछ दिनों पहले ‘दंगल’ फेम ऐक्ट्रैस फातिमा सना शेख ने एक तसवीर पोस्ट की थी जिस में वे स्विमिंग सूट में हैं. लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. कोई रमजान के नाम पर भावनाओं को आहत होने की शिकायत कर रहा था, कोई उन के बोल्ड लुक से परेशान था. ठीक इसी तरह दीपिका पादुकोण को भी उन की छोटी ड्रैस के लिए घेरा गया. सनी लिओनी से ले कर रवीना टंडन और आलिया भट्ट से ले कर श्रद्धा कपूर तक सभी ट्रोलर्स से परेशान हैं. हर कोई समाज, संस्कृति और धर्म का झंडा उठा कर कलाकारों को गालियां देने में जुटा है.