बहुमुखी प्रतिभा की धनी सुचित्रा कृष्णमूर्ति फिल्म अभिनेत्री होने के साथ लेखक, गायक, पेंटर और मोमबत्ती निर्माता भी हैं. अब वह ‘‘ड्रामा क्वीन’’ नामक नाटक में अभिनय करते हुए थिएटर में भी कदम रखने जा रही हैं. ‘‘एजीपवी वर्ल्ड’’ निर्मित यह नाटक सुचित्रा कृष्णमूर्ति की ही जीवनी से लिए गए कुछ तथ्यों के आधार पर इस नाटक में उन्हे एक नए रूप में पेश करेगा. यह एक हास्य प्रधान भावनाओं से ओतप्रोत नाटक है.
नाटक ‘‘ड्रामा क्वीन’’ के निर्देशक इनायत अली सामी कहते हैं-‘‘यह एक ऐसा नाटक है, जिसे देखते समय लोग अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे, तो वही हंसेंगे भी. यह नाटक आधुनिक औरत के नए रूप व उसकी ताकत को रेखांकित करता है. सुचित्रा बेहतरीन अदाकारा हैं. वह इस किरदार के साथ न्याय कर सकेंगी. वह उस सुचित्रा को नाटक में पेश करेंगी, जिसे लोग नहीं जानते हैं.’’