बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और एक्टर अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्म 'हाफ गर्लफ्रैंड' का पोस्टर रिलीज हो गया है. श्रद्धा ने अपने ट्विटर एकाउन्ट पर पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी अपने फैंस के साथ साझा की है.
श्रद्धा और अर्जुन की यह फिल्म 19 मई 2017 को रिलीज होने जा रही है. लंबे समय से श्रद्धा कपूर के फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे. यह फिल्म चेतन भगत के उपन्यास “हाफ गर्लफ्रेंड” पर बनाई गई है. जिसे मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है और खुद चेतन भगत इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.
फिल्म की कहानी एक बिहारी लड़के की है जिसे दिल्ली की एक हाई प्रोफाइल फैमिली से नाता रखने वाली लड़की से प्यार हो जाता है. इस फिल्म में अर्जुन ने बिहारी किरदार को पूरी तरह निभाने के लिए भोजपुरी भाषा का प्रशिक्षण भी लिया है.
चेतन भगत के द्वारा लिखे उपन्यास पर अर्जुन कपूर की यह दूसरी फिल्म हैं. इसके पहले अर्जुन कपूर ने चेतन भगत के उपन्यास '2 स्टेट्स' में काम किया था. जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी धूम मचाई थी.
अब देखना ये है कि श्रद्धा और अर्जुन की नई जोड़ी कितनी धूम मचाएगी.