फिल्म ‘मस्तीजादे’ और ‘क्या कूल हैं हम’ को दर्शक बुरी तरह नकार चुके हैं. द्विअर्थी संवाद और ऐडल्ट दृश्यों से भरी इन फिल्मों को थिएटरों में ज्यादातर खाली कुरसियां ही मिलीं. शायद इस की वजह यह हो सकती है कि दर्शक ऐसे दृश्य देखना पसंद नहीं करते. ये वही दर्शक हैं जिन्होंने फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ को 100 करोड़ क्लब में शामिल कराया था. अब एक और ऐडल्ट फिल्म ‘इश्क जूनून’ रिलीज के लिए तैयार है. यह अब तक की सब से बोल्ड और एरोटिक फिल्म है. इस का मोशन पोस्टर जारी हो गया है, जो काफी हौट है.

भारत में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब कोई थ्रीसम फिल्म आने वाली है जिस की टैग लाइन भी काफी बोल्ड है ‘द हीट इज औन’. फिल्म का पोस्टर भी बेहद बोल्ड है. पोस्टर में 2 लड़कों के हाथों में हथकडि़यां हैं जो पिंक बिकनी में खड़ी एक लड़की को बांहों में जकड़े हुए हैं. इस फिल्म में 3 नए चेहरे- राजवीर सिंह, दिव्या सिंह और अक्षय रंगशाही डैब्यू कर रहे हैं. अनुज शर्मा और विनय गुप्ता द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म को डायरैक्ट किया है संजय शरणा ने. अब देखना यह है कि इस तरह की फिल्मों का बौलीवुड में भविष्य कितना उज्ज्वल रहता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...