सलमान गर्लफ्रैंड बदलने के मामले में कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी रखते हैं. सोमी अली, संगीता बिजलानी, जरीन खान को अब तब उन के साथ रोमांस करते देखा जा चुका है.
पिछले कुछ सालों से अटकलें लगाई जा रही थीं कि सल्लू का कैटरीना के साथ इस बार पक्का रोमांस है और जल्द ही दोनों शादी कर लेंगे. पर सलमान तो सलमान हैं, अपनी फितरत से कहां बाज आने वाले हैं. तभी तो सलमान इन दिनों एक नई लड़की आलिया के साथ डेटिंग पर हैं.

आलिया को सलमान के साथ दुबई, मुंबई समेत कई जगह देखा गया. उन के रोमांस के ट्रैक रिकौर्ड को देखते हुए ऐसा लगता तो नहीं है कि सलमान आलिया पर ही थम जाएंगे

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...