तापसी पन्नू दक्षिण भारतीय फिल्मों का बहुत बड़ा नाम हैं और इस नाम का फायदा 'नाम शबाना' के मेकर्स उठाने जा रहे हैं. बेबी फिल्म के प्रीक्वल को निर्देशक हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी डब करके रिलीज करने वाले हैं. तीन भाषाओं के कारण फिल्म ज्यादा जगह प्रदर्शित होगी जिसका सीधा असर फिल्म के कलेक्शन पर होगा. वैसे भी दक्षिण भारतीय फिल्मों के दर्शक एक्शन फिल्में देखना ज्यादा पसंद करते हैं. तापसी ने कई दक्षिण भारतीय फिल्में की हैं.
फिल्म 'नाम शबाना' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर में फुल एक्शन नजर आ रहा है और तापसी ने इन एक्शन दृश्यों को करने के पहले मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण लिया है. उसके बाद वे इस तरह के खतरनाक स्टंट्स करने में सफल रही हैं. फिल्म में अक्षय कुमार का कैमियो है और अक्षय ने तापसी की अच्छी- खासी मदद भी की है.
नाम है शबाना से नीरज पांडे और शीतल भाटिया जैसे फिल्ममेकर्स के नाम जुड़े हैं जिन्होंने 'अ वेडनेस डे', 'स्पेशल 26' और 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी फिल्में दी हैं. शिवम नायर द्वारा निर्देशित 'नाम शबाना' 31 मार्च को प्रदर्शित होगी.