बॉलीवुड ऐसी जगह जहां अगर हर फिल्म हिट ना हो तो लोग एक्टर्स को भूलने लगते हैं. ऐसे में उनके दिल में जगह बनाने के लिए जरूरी है कि एक्टर्स अच्छी फिल्में देते रहें. अब बॉलीवुड में कुछ सितारें ऐसे हैं कि धीरे-धीरे निर्देशक और निर्माता उन्हें भूलने लगे है. इनकी की फ्लॉप फिल्मों का नबंर इतना बढ़ता जा रहा है कि करियर डूबने की कगार पर पहुंच गया है.
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर की 'ये जवानी है दीवानी' के बाद एक भी हिट फिल्म नहीं आई है. उनकी 'रॉय', 'बेशर्म', 'बॉम्बे वेलवेट' और 'तमाशा' बॉक्स आफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रहीं थी. पिछले साल आई 'ऐ दिल है मुश्किल' भी कोई खास कमाल नहीं कर सकी.
कटरीना कैफ
एक वक्त बॉलीवुड की टॉप हीरोइन रही कटरीना के पास अब ज्यादा फिल्में भी नहीं हैं. 'फितूर', 'फैंटम' और 'बार बार देखो' के पिटने के बाद कटरीना को भी एक हिट फिल्म की सख्त जरूरत है.
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर का करियर हमेशा उतार-चढ़ाव भरा रहा है. अगर उनकी एक फिल्म हिट होती है तो दूसरी उतनी ही बड़ी फ्लॉप साबित होती है. जैसे 'हैदर' के बाद 'शानदार' आई और 'उड़ता पंजाब' के बाद 'रंगून'.
विद्या बालन
नेशनल अवॉर्ड विनर और लेडी खान कही जाने वाली विद्या को हिट फिल्म दिए एक अरसा हो गया है. 2012 में आई उनकी फिल्म 'कहानी' के बाद उनकी सभी फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप हुईं. उनकी आने वाली फिल्म 'बेगम जान' से ना ही सिर्फ उन्हें, बल्कि उनके फैंस को भी काफी उम्मीदें हैं.
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर की पिछले साल आई फिल्म 'की एंड का' को वैसे तो तारीफें मिलीं थीं लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म को ज्यादा पसंद नहीं किया था. '2 स्टेट्स' के बाद उनकी एक भी हिट फिल्म नहीं आई है. और अब अर्जुन को एक हिट फिल्म की बहुत जरूरत है.
परिणीती चोपड़ा
परिणीती चोपड़ा अपनी पहली ही फिल्म से हिट हो गई थीं. लेकिन कहीं ऐसा ना हो कि परिणीती वन हिट वंडर बन कर रह जाएं. 'इश्कजादे' के बाद आई उनकी फिल्में बड़े पर्दे पर ज्यादा दिन टिक नहीं पाई.
फरहान अख्तर
'भाग मिल्खा भाग' में फरहान अख्तर ने जो कमाल किया था, वैसा कमाल वो बाकी फिल्मों में करने में नाकाम रहे. 'शादी के साइड अफेक्ट्स' और 'वजीर' अच्छी स्टार कास्ट होने के बावजूद भी फ्लॉप रहीं.
सोनाक्षी सिन्हा
दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का करियर डूबने की कगार पर है. उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्में 'फोर्स 2' और 'अकीरा' को ज्यादा दर्शक नहीं मिले थे. और अभी फिलहाल में सोनाक्षी के पास कोई फिल्म है भी नहीं.
जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस ने एक फ्लॉप से अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी कुछ फिल्में हिट हुई लेकिन अब उनका करियर वापस उसी जगह पर पहुंच गया है. काफी समय से जैकलीन नजर भी नहीं आ रही हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा
'स्टूडेंट ऑफ दी इयर' से जब सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत की थी तब लगा था कि बॉलीवुड में नए स्टार की एंट्री हो गई है. लेकिन सिद्धार्थ तो वन हिट वंडर बन के रह गए. उसके बाद आई उनकी सभी फिल्में फ्लॉप हुईं.
आदित्य रॉय कपूर
आदित्य रॉय कपूर को इस समय किसी काम की बहुत जरूरत है. वे काफी समय से घर पर बैठ है. आदित्य रॉय कपूर ने साइड एक्टर बन कर अपना करियर शुरू किया था. उनकी फिल्म 'आशिकी 2' जबरदस्त हिट हुई थी लेकिन वही उनकी बाकी फिल्में फ्लॉप रहीं. फिलहाल उनके पास कोई प्रोजेक्ट नहीं है.
अर्जुन रामपाल
अर्जुन रामपाल की पिछले कुछ समय में आई सभी फिल्में फ्लॉप रही हैं. हाल ही में विद्या बालन के साथ आई 'कहानी 2' भी कोई कमाल नहीं कर सकी थी. अगर 'डैडी' भी फ्लॉप होती है तो कहीं उनका करियर खत्म ना हो जाए.
इमरान हाशमी
बॉलीवुड के किशर किंग इमरान हाशमी ने अपने लंबे करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. लेकिन लगता है कि पिछले कुछ समय से उनका बुरा वक्त चल रहा है. तभी तो एक हिट फिल्म दिए उन्हें सालों हो गए हैं.