मां बनना हर औरत का सपना होता है और हर औरत इसे बेहद नितांत अनुभव मानती है. लेकिन फिल्मी बिरादरी में अभिनेत्रियों के मां बनने की खबरें हमेशा से ही पेज थ्री अखबारों के लिए आकर्षण का केंद्र रही हैं. कुछ अभिनेत्रियां इन चटपटी खबरों से बची रहती हैं तो कुछ बाकायदा फोटोशूट करती हैं. लेकिन अफवाहों का भी अपना बाजार है. कुछ दिनों से खबर थी कि करीना कपूर मां बन गई हैं लेकिन बाद में यह खबर अफवाह निकली. अब खबर आ रही है कि बौलीवुड एक्ट्रैस बिपाशा बसु मां बनने वाली हैं. एक वैबसाइट के मुताबिक बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर हाल ही में स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास गए थे. यहां तक कि पिछले महीने बिपाशा कई बार डाक्टर के पास जाती हुई दिखीं हैं. हालांकि करण-बिपाशा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन पीआर वाले जम कर मातृत्व का प्रचार कर रहे हैं.