फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' का नया पोस्टर मेकर्स ने रिलीज किया है. यह पहला पोस्टर है, जिसमें अभय देओल नजर आए हैं. इस पोस्टर में अभय देओल बड़े स्टाइल से खड़े और एक लड़की भागती हुई नजर आ रही है.

मेकर्स ने यह पोस्टर अभय देओल के कैरेक्टर को इंट्रोड्यूस कराने के लिए रिलीज किया है. पोस्टर के साथ उन्होंने लिखा है, 'ये हैं हमारे बिलाल! इनसे मिलिए वरना हैप्पी भाग जाएगी.'

बता दें कि 'हैप्पी भाग जाएगी' अभय देओल की कमबैक फिल्म है. अभय साल 2014 की फिल्म 'वन बाय टू' के बाद अब परदे पर नजर नहीं आए हैं. वहीं होमी अदजानिया की 'कॉकटेल' के साथ सबका दिल जीतने वालीं डायना पेंटी भी लगभग चार साल बाद बॉलीवुड की किसी फिल्म में नजर आएंगी.

फिल्म को मुदस्सर अजीज डायरेक्ट कर रहे हैं, आनंद एल राय ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म में अली फजल और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मोमल शेख भी हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...