बॉलीवुड में इन दिनों काफी कॉम्प्टीशन है. अच्छी फिल्म और एंडोर्समेंट हासिल करने के लिए एक्टर्स के बीच बहुत कड़ी टक्कर है. सुनने में आया है कि आजकल जैकलीन फर्नांडिस की नजर कट्रीना कैफ की ब्रांड डील्स पर है. क्या जैकलीन इन ब्रांड की डील्स में कट्रीना को पीछे छोड़ पाएंगी?
इस सवाल का जवाब तो आने वाला वक्त ही देगा. लेकिन सूत्रों की मानें तो जैकलीन इन दिनों पूरा जोर लगा रही हैं कि उन्हें वो विज्ञापन फिल्में और ब्रांड की एंडोर्समेंट मिल जाए, जिन्हें अभी कट्रीना कर रही हैं.
सूत्र ने बताया, 'जैकलीन ने कट्रीना के हाथ से फिल्म 'बैंग बैंग' का सीक्वल तो छीन ही लिया है. यह फिल्म जैकलीन के लिए बहुत मायने रखती है. अगर यह फिल्म चल जाती है, तो उनका करियर फिर एक बार फिर उड़ान भरने लगेगा. इसके अलावा अब जैकलीन की नजर कट्रीना के एडोर्समेंट पर है. उन्होंने अपनी टीम को इस काम पर लगा दिया. सुनने में आया है कि कुछ एंडोर्समेंट तो उन्होंन साइन भी कर लिए हैं.'
वैसे जैकलीन के करियर को किक तो सलमान खान की फिल्म 'किक' से ही मिल गई थी. अब देखना है कि 'बैंग बैंग' जैकलीन के करियर में कितनी धूम मचाता है.