पिछले 6 जुलाई को रिलीज फिल्म सुल्तान की सक्सेस का जश्न मना रहे सलमान खान के लिए बुरी खबर है. सलमान, अनुष्का शर्मा और फिल्म के डायरेक्टर ए. अब्बास के खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ है.

मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में दर्ज की गई शिकायत में मोहम्मद साबिर अंसारी उर्फ साबिर बाबा ने आरोप लगाया है कि फिल्म में उनकी जिंदगी की कहानी है. उसने फिल्म बनाकर 20 करोड़ रुपए की रॉयल्टी हड़पने का भी आरोप लगाया है.

मोहम्मद साबिर अंसारी उर्फ साबिर बाबा ने सलमान और दूसरे लोगों के खिलाफ यह शिकायत की गई है.

शिकायत में उन्होंने कहा है कि फिल्म 'सुल्तान' का निर्माण 2010 में शुरू हुआ था. डायरेक्टर ए. अब्बास ने 2010 में इस फिल्म की कहानी उनकी जिंदगी पर आधारित होने की वजह से 20 करोड़ रुपए रॉयल्टी देने की बात कही थी और उसपर सहमति बनी थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...