नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही श्रीदेवी की फिल्म ‘मौम’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उन के किरदार की काफी चर्चा थी और लुक देख कर लग रहा है कि वह जायज भी थी. नवाज अपने हर किरदार में ढल जाने के लिए जाने जाते हैं. उन्हें इस लुक में पहचान पाना काफी मुश्किल है. तसवीर में वे आधे गंजे और चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं.
फिल्म के बारे में नवाज ने कहा था कि इस लुक को फाइनल करने में फिल्म के डायरैक्टर रवि उदयवर को 15 दिन लगे थे. पहले फिल्म का किरदार सोचा जाता है लेकिन ‘मौम’ के लिए पहले लुक पर चर्चा हुई थी. इस लुक में नकली बौडी पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया था जिन्हें लगाने और हटाने में तकरीबन 3 घंटे का समय लगता था. श्रीदेवी और नवाजुद्दीन सिद्दकी की यह फिल्म जल्द रिलीज होगी.