परेश रावल की आने वाली फिल्म 'गेस्ट इन लंदन' का मोशन पोस्टर सामने आया है. ये फिल्म 16 जून को रिलीज की जाएगी. बताया जा रहा है कि ये फिल्म पहले आई परेश रावल की फिल्म 'अतिथि तुम कब जाओगे' का दूसरा पार्ट है, हालांकि फिल्ममेकर्स ने ऐसा कुछ नहीं बताया है.
इस मोशन पोस्ट में कार्तिक आर्यन, कृति खरबंदा, परेश रावल और तन्वी आजमी को दिखाया गया है. फिल्म 'गेस्ट इन लंदन' में कार्तिक आर्यन और कृति खरबंदा पति-पत्नी की भूमिका में हैं. परेश और उनकी पत्नी तन्वी उनके घर बिन बुलाए मेहमान के तौर पर आ जाते हैं जिससे परेशान हो कर वो उन्हें अपने घर से निकालना चाहते हैं.
जैसा की फिल्म के नाम में लंदन है तो उसे सपोर्ट करने के लिए इस पोस्टर में पीछे बिग-बैन भी दिखाया गया है. इससे पहले आई 'अतिथि तुम कब जाओगे' में अजय देवगन और कोंकणा सेन के साथ परेश रावल ने दर्शकों को खूब हंसाया था.