अभिनेत्री प्रीति जिंटा इन दिनों अभिनय के लिए कम विवादों के चलते ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं. पूर्व प्रेमी और बिजनैस पार्टनर नेस वाडिया से हुआ उन का विवाद भले ही अदालती प्रक्रिया में है लेकिन उन के तेवर कहीं से भी फीके पड़ते नहीं दिख रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने फिल्म देखने आए एक शख्स को थिएटर से बाहर निकलवा दिया. यह शख्स रितिक रोशन की फिल्म बैंगबैंग देखने आया था. संयोगवश उसी थिएटर में प्रीति भी मौजूद थीं. जैसे ही फिल्म की शुरुआत में थिएटर में राष्ट्रगान प्रसारित हुआ, सभी अपनी कुरसी से उठ खड़े हुए लेकिन वह शख्स बैठा रहा. प्रीति को गुस्सा आ गया और उन्होंने उसे थिएटर से बाहर का रास्ता दिखवा दिया. इस घटना के बाद कुछ लोग प्रीति को नैतिकतावादी कह रहे हैं तो कुछ उन की दादागीरी की आलोचना भी कर रहे हैं.