सालों से रिलीज की राह देख रही सनी देओल अभिनीत फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ इन दिनों अपने लीक हुए ट्रेलर की वजह से चर्चा में है. दरअसल, पिछले दिनों बिना निर्माता व निर्देशक की जानकारी के इस फिल्म का धार्मिक विवाद पैदा करने वाला ट्रेलर सोशल मीडिया में फैल गया. ट्रेलर में कथित तौर पर शिव का भेष धरे एक व्यक्ति को गाली देते दिखाया गया है. ऐसे में एक संगठन की याचिका पर सुनवाई के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने फिल्म की झलकियों को ले कर सैंसर बोर्ड को नोटिस जारी किया है. फिल्म हिंदी उपन्यास ‘काशी का अस्सी’ पर आधारित है. धर्म के नाम पर विवाद फैलाने वालों को जब अपनी दुकानदारी पर खतरा मंडराता दिखता है, वे कोर्टकचहरी या फिर हंगामाप्रदर्शन करने लग जाते हैं. सैंसर बोर्ड ने कहा है कि ट्रेलर उस ने पास नहीं किया. फिलहाल फिल्म की रिलीज पर बैन है.