सालों पहले मीडिया और राजनीति की व्यंग्यात्मक लहजे में खिंचाई करने वाले फिल्म पीपली लाइव के सह निर्देशक महमूद फारूकी रेप के एक आरोप में पुलिस के हत्थे चढ़ गए. दरअसल, उन पर कोलंबिया विश्वविद्यालय से शोध कर रही 30 वर्षीया छात्रा ने नई दिल्ली के न्यू डिफैंस कालोनी पुलिस थाने में इस साल मार्च में उस का बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. लिहाजा, महमूद को गिरफ्तार कर लिया गया और मामले की जांच चल रही है. बता दें कि आरोपी महमूद पीपली लाइव निर्देशक अनुषा रिजवी के पति हैं. बौलीवुड में कास्ंिटग काउच के मामले बेहद आम हो चले हैं. इस से पहले मधुर भंडारकर, अंकित तिवारी, इंद्र कुमार, शाइनी आहूजा और आदित्य पंचोली इन मामलों में फंस चुके हैं.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और