आमतौर पर बौलीवुड में एक कलाकार दूसरे कलाकार की अभिनय प्रतिभा के चलते उसका प्रशंसक बनता है.
कृति खरबंदा भी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की बहुत बड़ी फैन हैं. मगर इसकी वजह अलग है. इतना ही नहीं कृति खरबंदा, दीपिका पादुकेाण के एक खास किरदार को परदे पर उतारना चाहती हैं.
इसकी चर्चा करते हुए कृति खरबंदा ने हमसे कहा- ‘‘यह सच है कि मैं इन दिनों दीपिका पादुकोण की प्रशंसा करती रहती हूं. इसकी वजह यह है कि उन्होंने ऐसे मुद्दे पर बात की, जिस पर लोग बात नहीं करना पसंद करते. यूं तो मैं उनकी अभिनय की प्रशंसक हूं, पर जब दीपिका पादुकोण ने आगे बढ़कर अपने डिप्रेशन की बात की और डिप्रेशन से गुजर रहे लोगों की मदद के लिए काम करना शुरू किया, तो मैं उनकी इस बात के लिए काफी प्रशंसक बन गयी, क्योंकि इस मसले पर बात करना यानी कि रस्सी पर चलने के बराबर है. पर उन्होंने इसे बहुत सकारात्मक ढंग से लिया.
यदि आप मुझसे पूछे कि मैं दीपिका पादुकोण के किस किरदार को पुनः रचना चाहूंगी, तो मेरा जवाब होगा कि उनकी निजी जिंदगी के डिप्रेशन की बात को स्वीकार करने वाले पक्ष को पुनः परदे पर अपने अभिनय से संवारना चाहूंगी. मैं तो उन किरदारों को भी निभाना चाहती हूं, जो कि दूसरों की मदद कर रहे हों, दूसरों की जिंदगी संवार रहे हों.’’