फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ से सफलता के सातवें आसमान पर बैठी कंगना राणावत एक पीआर कंपनी यानी प्रचार संस्था से भिड़ गई हैं. यह कंपनी कुछ साल तक कंगना के लिए प्रचार का काम कर चुकी है. कंगना ने इस कंपनी से करार खत्म कर दिया है. ऐसे में कंगना को लगता है कंपनी उन को ले कर नकारात्मक खबरें फैला रही है. लिहाजा, उन्होंने पीआर कंपनी पर छवि खराब करने का आरोप लगा कर नोटिस भेज दिया है. पीआर कंपनी को लीगल नोटिस भेजने वाले कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी के मुताबिक पीआर कंपनी कंगना के बारे में पब्लिक प्लेटफौर्म और सोशल मीडिया पर गलत खबरें प्रमोट कर रही थी. बहरहाल, प्रचार कंपनी का काम फीस ले कर दूसरों का प्रचार करना होता है. अब कलाकार के चलते कंपनी का प्रचार हो रहा है, बेशक बहाना नोटिस है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...