बौलीवुड के सदाबहार हीरो अनिल कपूर आजकल धारावाहिक ‘24’ सीजन 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्मों की ही तरह बने इस शो के बारे में जब उन से पूछा गया कि क्या वे छोटे परदे को बदलने की कोशिश कर रहे हैं? तो उन का जवाब था कि उन्हें कुछ अनोखा करना पसंद है. वे इस इंडस्ट्री को बदल तो नहीं सकते हैं पर शुरुआत जरूर कर सकते हैं. ‘24’ के नए सीजन में अनिल के साथ आशीष विद्यार्थी, सिकंदर खेर जैसे सितारे भी होंगे
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और