फिल्म ‘इंगलिशविंगलिश’ की सफलता के बाद तो लगता है श्रीदेवी और भी जवां हो गई हैं. तभी तो मैडम जहां भी नजर आती हैं, उन का ग्लैमरस लुक देखते ही बनता है. अभी हाल में एक ब्रैंड के प्रमोशन के सिलसिले में वे दिल्ली आई?थीं. चांदनी गर्ल इतनी फैशनेबल ड्रैस में थीं कि करीना और प्रियंका को भी कौम्प्लैक्स हो जाए. बहरहाल, उम्र के इस पड़ाव पर भी अगर वे इतनी हौट दिख रही हैं तो यह कहना ही पड़ेगा कि अभी तो ये जवां हैं.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...