हेमा मालिनी, श्रीदेवी और जया प्रदा के बाद अब एक और साउथ सुंदरी हिंदी फिल्मों में डेब्यू कर चुकी है. हम बात कर रहे हैं तमन्ना भाटिया की. साजिद खान की फिल्म ‘हिम्मतवाला’ में तमन्ना अपनी हौटनेस के चलते इन दिनों खूब चर्चा में है. फिलहाल मैडम कहती फिर रही हैं कि वे न तो बिकनी पहनेंगी और न ही किसी को किस करेंगी. खैर, शुरूशुरू में तो हर हीरोइन इसी तरह के नखरे करती है. देखते हैं तमन्ना अपनी बातों पर कितने दिन तक अमल कर पाती हैं.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...