पंजाबी गायक गुरदास मान का गाना ‘पंजाब’ धूम मचा रहा है. यूं तो इस गाने में बालक भगत सिंह को आज के पंजाब के हालात दिखाए जा रहे हैं, मगर हकीकत में पूरे देश की हालत ऐसी ही है.

लॉन्च होने के कुछ ही घंटों बाद यूट्यूब पर लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका यह गाना इसलिए भी हिट हुआ है, क्योंकि इसमें बहुत सारी बातों की तरफ इशारा किया गया है.

जिन लोगों को पंजाबी नहीं आती, अगर वे नहीं समझ पाए कि इस गाने में क्या संदेश है, तो यह लेख उनकी मदद करेगा. बाकी लोग भी देख सकते हैं कि इस गाने में किन 20 बातों की तरफ इशारा किया गया है. शायद आपका ध्यान इस तरफ न गया हो.

1. फुकरापंथी. बाइक का क्रेज और हेलमेट तक न लगाना.

 2. सेलफोन अडिक्शन. ग्रुप में बैठे होकर भी फोन में डूबे है सब.

3. जंक फूड

4. शो ऑफ में हथियारों का शौक (हाल में पंजाब में डांसर को गोली मारने वाली घटना)

5. लड़कियों से छेड़खानी करते युवक

6. मारपीट और गुंडागर्दी

7. इंजेक्शन (स्डेरॉयड) से बॉडी बिल्डिंग.

8. सिरफिरे शख्स का लड़कियों पर ऐसिड अटैक

9. बैड पैरंटिंग. बच्चों के सामने शराब पीना.

10. युवाओं, खासकर महिलाओं में भी स्मोकिंग और ड्रिंकिंग का चलन, जिससे गर्भ में पल रहे शिशु पर बुरा अशर होता है. इसमें बच्चे को दवाओं पर निर्भर दिखाया गया है.

11. खेतों में पेस्टीसाइड और खाद का प्रयोग जो सीधा खाने में असर डालता है. खेतों से सीधे पेस्टीसाइड कैसे खाने की थाली मे पहुंचते हैं, खूबसूरती से दिखाया है.

12. दूध बढ़ाने के लिए गायों-भैंसों को इंजेक्शन लगाए जाते हैं

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...