बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डिनर का न्योता भेजा है. ओबामा हर साल व्हाइट हाउस में डिनर का एक खास प्रोग्राम रखते हैं. इसी डिनर के लिए प्रियंका को न्योता दिया गया है. बराक ओबामा और वाशिंगटन में प्रथम महिला मिशेल ओबामा इस डिनर मेजबान होंगे.
हालांकि प्रियंका बिजी शेड्यूल के चलते डिनर पर नहीं जा पाएंगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि वह अमेरिकी टीवी शो 'क्वांटिको' की शूटिंग में बिजी हैं और अभी तक उनके डिनर पर जाने की बात की पुष्टि नहीं की गई है.
गेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले हफ्ते होने वाले व्हाइट हाउस डिनर में प्रियंका शिरकत कर पाएंगी या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई है क्योंकि वह आजकल 'क्वांटिको' और 'बेवॉच' की शूटिंग में बिजी हैं.
क्वांटिको से इंटरनेश्नल फेम पा चुकी प्रियंका के फेम में दिन पर दिन बढ़ोतरी हो रही है. हाल ही में प्रियंका ने दुनिया के सबसे बडे अवॉर्ड ऑस्कर के रेड कारपेट पर जलवे बिखेरे थे.