न्यूयॉर्क में होने वाले अठारवे आइफ अवॉर्ड्स की तैयारियां पूरी तरह शुरू हो चुकी हैं और बॉलीवुड के कई सितारे इस अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं.
वहां पहुंचकर धीरे-धीरे सभी सितारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी आने लगी हैं. हर साल होने वाला आइफा अवॉर्ड फंक्शन बहुत ही शानदार, दिलचस्प और यादगार होता है. यहां सभी सितारों का एक साथ होना और एक साथ आपस में एक से बढ़कर एक मस्ती करते रहना, ये सब यहां देखने को मिलता है, जो इसे और यादगार बनाता है. आज हम इस बड़े से इवेंट्स की कुछ छोटी-छोटी कहानियां आपको सुनाने जा रहे हैं.
महानायक अमिताभ बच्चन का आइफा से बॉयकॉट
हम आपको याद दिलाना चाहते हैं वो समय, जब दर्शकों के बीच हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय सदस्य और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, आइफा के ब्रांड एंबेसडर हुआ करते थे, लेकिन साल 2010 में उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ इस अवॉर्ड फंक्शन को ही बॉयकॉट कर दिया था. वैसे तो इस बात को काफी साल गुजर चुके हैं और लोगों को अब ये बात मालूम भी हो गई है कि अमिताभ की उस बेरुखी का कारण कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार सलमान खान थे.
हम आपको बता दें कि उस दौरान, यानि कि साल 2010 में होने वाले IIFA 2010 के वक्त हमारे बिग बी ने प्रमोशनल वीडियो तक भी शूट करा लिया था, लेकिन ऑर्गनाइजिंग टीम से उनकी कहासुनी हुई और उन्होंने अवार्डस को बॉयकॉट करने का ही फैसला ले लिया था.
तो अब हम आपको उस वक्त की असल बातें बताएंगें, कि उस समय ऐसा क्या हुआ था और क्यों.
सलमान को बना दिया गया था होस्ट
रिपोर्ट्स की मानें तो दरअसल साल 2010 में, अमिताभ बच्चन से बिना पूछे ही न ही सिर्फ ईवेंट को श्रीलंका में करवाया, बल्कि सलमान खान को इस कार्यक्रम का होस्ट भी बना दिया था.
काफी दुखी थे बिग बी
ये अवॉर्ड फंक्शन बिग बी के दिल के काफी करीब था. सलमान खान को होस्ट बनाए जाने के फैसले से वे बहुत दुखी हुए थे. बिग बी इस बात से इतना नाराजज हो गए कि उन्होंने ईवेंट में आने के लिए ही मना कर दिया. उन्हें ईवेंट ऑर्गनाइजर्स के इस फैसले से काफी चोट पहुंची थी.
अमिताभ की जिद
आखिर तक भी बिग बी जिद पर अड़े रहे, पर इसके बाद भी ऑर्गनाइजर्स ने बिग बी को वापस बुलाने की कई बार कोशिशें की थी, लेकिन वे नहीं मानें और अपनी बात पर अड़े रहे. इसके बाद अमिताभ ने वहां जाने के लिए मना ही कर दिया था. अमिताभ ने उन्हें बोल दिया था कि वे इस ईवेंट से फिर से कभी नहीं जुड़ेंगे और ना ही इसमें उन्हें अब कोई दिलचस्पी है. उसके बाद से ही अमिताभ आइफा का हिस्सा नहीं बन रहे हैं.
आइफा के दौरान और भी हैं सितारों की कंट्रोवर्सीज
शाहरुख और उनका एक फैन : खबरों की मानें तो ये आइफा साल 2011 की बात है जब शाहरुख खान का एक फैन सारी सिक्योरिटी को तोड़ता हुआ शाहरुख से मिलने स्टेज पर जाने लगा. वहीं उस दौरान उस फैन का पैर शाहरुख को लगा और शाहरुख ने चिल्लाकर कहा ‘यू आर हर्टिंग मी’, लेकिन बावजूद इसके शाहरुख खान, ईवेंट के खत्म होने के बाद उस फैन से मिलने के लिए तैयार हो गए.
शाहिद और करीना आमने-सामने : यही नहीं, साल 2014 आइफा के दौरान एक्स लवर शाहिद और करीना अचानक से इस इवेंट में एक दूसरे के सामने आ गए. उस पर भी उस समय करीना सैफ के साथ थी और शाहिद स्टेज पर होस्ट कर रहे थे. करीना सैफ के साथ स्टेज पर गई और एकदम समझदारी के साथ सिचुएशन को संभालते हुए शाहिद को प्यार से उनकी तरफ देखकर बोलीं हाय शाहिद.