4 जनवरी 2013 को प्रदर्शित सेक्स एज्यूकेशन पर आधारित मराठी भाषा की फिल्म ‘‘बालक पालक’’ ने बाक्स आफिस पर धमाल मचाया था. अभिनेता से निर्माता बने रितेश देशमुख निर्मित और मराठी फिल्मों के शहंशाह माने जाने वाले रवि जाधव निर्देशित इस फिल्म ने इतनी सफलता बटोरी थी कि इस फिल्म का तमिल व तेलगू भाषा में रीमेक किया जा चुका है. अब रवि जाधव इस फिल्म को हिंदी में बनाने जा रहे हैं. इसके लिए वह नए सिरे से इसकी पटकथा लिख रहे हैं.
रवि जाधव ने अब तक मराठी भाषा में ‘‘नटरंग’’,‘‘बालक पालक’’,‘‘टाइम पास’, ‘‘बाल गंधर्व’’,’मित्रा’,‘रेगे’ व ‘टाइम पास 2’ जैसी फिल्में बनायी हैं. उनकी हर फिल्म ने उन्हे राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया. अब वह बतौर निर्देशक पहली हिंदी फिल्म ‘‘बेंजो’’ लेकर आ रहे हैं, जो कि 23 सितंबर को प्रदर्शित होगी.
फिल्म ‘‘बालक पालक’’ के हिंदी रीमेक की चर्चा करते हुए रवि जाधव ने बताया-‘‘हमारी मराठी भाषा की फिल्म ‘बालक पालक’ सेक्स एज्यूकेशन पर आधारित थी. इसमें बच्चों द्वारा लुके छिपे ब्लू फिल्में देखने के मुद्दे सहित कई मुद्दे उठाए गए हैं. फिल्म को जिस तरह से लोगों ने पसंद किया, उससे हमें लगा कि इसे बडे़ दर्शक वर्ग तक पहुंचाया जाना चाहिए. इसलिए मैं इसे हिंदी में भी बनाने जा रहा हूं. इसके लिए मैंने उत्तर भारत, पंजाब, दिल्ली, मध्य प्रदेश व राजस्थान जाकर काफी शोध कार्य किया. अब नए सिरे से फिल्म की पटकथा लिख रहा हूं. पटकथा पूरी होने के बाद कलाकारों के चयन व निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी.’’