आखिर काफी मुश्किलों के बाद फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को एक ‘कट’ के बाद रिलीज़ करने की इज़ाज़त बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी. इस ख़ुशी में फिल्म के निर्माता अनुराग कश्यप ने सारी स्टार कास्ट के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को धन्यवाद दिया कि सबके सफल प्रयास से ये काम हो पाया.
अनुराग ने इस अवसर पर कहा कि अगर ये फिल्म ऐसे आती या जाती, तो कोई बड़ी बात नहीं होती, खामखां सबने इसका विरोध किया. फिल्म को बनाने में अलिया भट्ट और शाहिद ने काफ़ी मेहनत की. स्क्रिप्ट पढकर वे इतने उत्साहित हुए कि वे ‘कम्फर्ट जोन’ से निकल कर अभिनय किया, जो काबिले तारीफ है.
मैं यहाँ बैठकर किसे निकालना या रखना है, इस बारें में बात नहीं कर सकता, मैं उनकी सभी फिल्मों का प्रशंशक हूं. कोई भी आये उसे नियम के अंतर्गत चलना पड़ेगा, ऐसे में अभी ‘हाई टाइम’ आ चुका है, जब ‘सिस्टम’ को बदलने की जरुरत है. तभी कुछ अच्छा रिजल्ट मिलने की उम्मीद की जा सकती है. शाहिद ने कहा कि इसे हमें ‘सेन्सर बोर्ड’ न कहकर ‘बोर्ड ऑफ़ सर्टिफिकेशन’ कहने की आवश्यकता है.