सितारे बॉलीवुड के हों या टीवी के, प्यार, इश्क और मोहब्ब्त में अगर इन लोगों में कोई एक बात कॉमन है तो वो है ‘ब्रेकअप’. कुछ जल्दी जल्दी तो कुछ देर सवेर इसका शिकार होते ही रहते हैं. पर आज बात ब्रेकअप के बाद रोने धोने की नहीं, बल्कि उसके बाद निखरने की. आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन सितारों के बारे में जिनकी खूबसूरती में लग गए हैं चार चांद और वो  ब्रेकअप के बाद. जानिए कौन हैं वो…

मलाइका अरोड़ा

वैसे इस बात में कोई दो राय नहीं है कि मलाइका अरोड़ा पहले भी बेहद हॉट थीं. हां, अब अपने पति अरबाज खान से ब्रेकअप के बाद वह और भी ज्‍यादा हॉट हो गई हैं. हाल ही में छुट्टियां मनाने गोवा पहुंची मलाइका की सामने आई तस्‍वीरों को ही ले लीजिए. एक से बढ़कर एक हॉट शॉट में नजर आईं हैं वो.

करिश्‍मा कपूर

फिलहाल अपने पति से अलग हो चुकी हैं बॉलीवुड एक्‍ट्रेस करिश्‍मा कपूर. फैशन गुरुओं का ऐसा मानना है कि अब इनके ड्रेसिंग सेंस में काफी बदलाव आ गया है. किसी भी इवेंट पर देख लीजिए करिश्‍मा आपको बदले हुए स्‍टाइलिश लुक में नजर आएंगी. यही नहीं, पहले की अपेक्षा अब सोशल मीडिया पर भी उनकी मौजूदगी ज्‍यादा नजर आती है.

अंकिता लोखंडे

ये बात तो सभी जानते हैं कि टेलीविजन एक्‍ट्रेस अंकिता लोखंडे काफी लंबे समय से एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशन में थीं. वहीं अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है. इस ब्रेकअप के बाद अब अगर आप सोच रहे हैं कि अंकिता मायूस नजर आएंगी, तो ऐसा नहीं है. अब उन्‍होंने खुद को पहले से कहीं ज्‍यादा बदल लिया है. सिर्फ यही नहीं खुद को बदलने के बाद अब वह अपनी फोटो को इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट करना बिल्‍कुल नहीं भूलतीं.

श्‍वेता रोहिरा

बॉलीवुड एक्‍टर पुलकित सम्राट से शादी करने के बाद श्‍वेता रोहिरा काफी चर्चा में आईं. दोनों के बारे में लंबे समय तक काफी अच्‍छी बातें सुनने को मिलीं, लेकिन उसके बाद फिर अचानक हालात बदल गए. दोनों के बीच तनाव की स्‍थिति आई और दोनों अलग हो गए. अलग होने के बाद अब श्‍वेता के लुक में काफी चेंज आ गया है. नया हेयर कट लेकर अब उन्‍होंने अपनी फिटनेस पर ध्‍यान देना शुरू कर दिया है. इसी के चलते उन्‍होंने काफी हद तक अपना वजन कम भी कर लिया है.

दलजीत कौर

टीवी एक्‍ट्रेस दलजीत कौर का तो नाम सुना ही होगा आपने. शालीन के साथ शादी करने के बाद दोनों अभी काफी अच्‍छे से एकदूसरे के साथ रिलेशन को मेनटेन कर रहे थे. इतने में अचानक न जाने क्‍या हुआ और दोनों ने एकदूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया. अब फिलहाल पति से अलग होने के बाद दलजीत ने अपना वजन कम कर लिया है. सिर्फ यही नहीं अब उन्‍होंने अपने लुक में भी काफी बदलाव कर लिया है.

जेनिफर विंगेट

टेलीविजन एक्‍ट्रेस जेनिफर विंगेट ने करण सिंह ग्रोवर से शादी की. कुछ समय दोनों साथ रहे और उसके बाद दोनों का ब्रेकअप भी हो गया. दोनों एकदूसरे से अलग जरूर हो गए, लेकिन जेनिफर ने खुद को टूटने नहीं दिया. बल्‍कि अब वह पहले से और ज्‍यादा स्‍टाइलिश और खूबसूरत हो गई हैं.

रश्‍मी देसाई

एक और टेलीविजन एक्‍ट्रेस इस क्रम में. ये हैं रश्‍मि देसाई. टेलीविजन एक्‍टर नंदीश संधू से शादी करने के बाद कुछ दिन तो इस फैमिली की गाड़ी पटरी पर चली. फिर उसके बाद इस गाड़ी के पहिए डगमगाने लगे और अचानक इसपर ब्रेक लग गया ब्रेकअप का. फिलहाल अब रश्‍मि देसाई फिर से हो चुकी हैं अकेली, लेकिन पहले से कहीं ज्‍यादा स्‍मार्ट और स्‍टाइलिश.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...