बौलीवुड में स्टार पुत्रों व स्टार पुत्रियों का तेजी से आगमन होता रहता है. मगर कुछ स्टार पुत्र या स्टार पुत्री ऐसी होती हैं, जिन्हें बौलीवुड में आपेक्षित सफलता नहीं मिल पाती है. ऐसी ही एक स्टार पुत्री हैं - फिल्म ‘‘टार्जन’’ फेम अभिनेता हेमंत बिर्जे की बेटी सोनिया बिर्जे, जो कि खूबसूरत, ग्लैमरस और सैक्सी हैं. वे भी अभिनेत्री बन चुकी हैं, पर उनका संघर्ष अब भी चल रहा है. सोनिया बिर्जे ने एक हिंदी और एक दक्षिण भारत की फिल्म में बतौर हीरोईन अभिनय किया है, मगर दुर्भाग्यवश यह दोंनों ही फिल्में सिनेमा घरों में नहीं पहुंच पायी, परिणामतः सोनिया बिर्जे का फिल्मी करियर उड़ान नहीं भर पाया.

मगर अब वे तमाम सुपर हिट टीवी सीरियलों के लेखक मीर मुनीर लिखित हास्य नाटक ‘‘हलो डार्लिंग’’ में बिंदू दारा सिंह, शीबा, पायल गोगा कपूर और साध रंधावा के संग अभिनय कर रही हैं. इस नाटक का पहला शो सात मई को शाम साढ़े सात बजे मुंबई में बांदरा स्थित ‘‘रंग शारदा ऑडीटोरियम’’ में होगा. इस नाटक में निर्माता व निर्देशक हैं योगेष संघवी. इस नाटक में सोनिया बिर्जे एक ग्लैमरस लड़की के किरदार में हैं.

जब सोनिया बिर्जे से हमारी बात हुई, तो सोनिया बिर्जे ने कहा- ‘‘नाटकों में अभिनय करने से अभिनय में निखार आता है. नाटक में रीटेक की गुंजाइश नहीं होती है. दर्शक नाटक देखते वक्त तुरंत अपनी प्रतिक्रिया देता है, जिसके आधार पर आप अपने अभिनय में सुधार ला सकते हैं.’’

सोनिया बिर्जे सिर्फ नाटक में ही काम नहीं कर रही हैं. वे बताती हैं- ‘‘मेरी दो फिल्में अभी तक प्रदर्शित नहीं हो पायीं हैं. मगर मैंने एक नई हिंदी फिल्म अनुबंधित की है, जिसकी शूटिंग जून माह में शुरू होने वाली है. मैं तो नारी प्रधान फिल्मों के साथ साथ हर जोनर की फिल्में करना चाहती हूं.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...