फिल्मों में काम करने वाले स्टंटमैन की सुरक्षा के साथ हमेशा से ही समझौते होते रहे हैं. न उन्हें मेहनत के मुताबिक पैसा मिलता है न सुरक्षा. नतीजतन, हर साल कई स्टंटमैन फिल्मों में खतरनाक करतब दिखाने के चक्कर में कभी जान से हाथ धोते हैं तो कभी चोटिल हो जाते हैं. बेंगलुरु के नजदीक एक कन्नड़ फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टंटमैन के रूप में काम करने वाले 2 कन्नड़ अभिनेताओं की मौत हो गई.
एक सीन के दौरान इन स्टंट कलाकारों को हैलिकौप्टर से झील में कूदना था. बेंगलुरु की टिपागोंडानाहल्ली बांध से सटी झील में जब यह सीन फिल्माया गया तो उदय और अनिल नाम के स्टंट ऐक्टर झील की तेज लहरों में बह गए. हालांकि उन के साथ सीन कर रहे कन्नड़ ऐक्टर दुनिया विजय को बचा लिया गया. मामला पुलिस के पास पहुंचने के कुछ दिनों बाद फिल्म टीम और निर्देशक ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है लेकिन जरूरत ऐसे हादसों से सबक लेने की है.