टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ने सोमवार को अपना जन्मदिन मनाया है. इस खास मौके पर सोनाली ने खुलासा किया है कि उन्होंने तीन महीने पहले ही सगाई कर ली है. साथ ही उन्होंने अपनी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की है.
2 फरवरी को उन्होंने कुणाल बेनोडेकर से सगाई रचाई है. सगाई की तस्वीर में सोनाली पीले रंग की खूबसूरत सी साड़ी में नजर आ रही हैं. वहीं मंगेतर कुणाल धोती औऱ कुर्ता में नजर आ रहे हैं.
तस्वीर शेयर करते हुए सोनाली ने लिखा है कि जन्मदिन खत्म होने से पहले मैं किसी खास चीज को बताना चाहती हूं. आगे लिखा मेरे मंगेतर कुणाल से मिलिए.
ये भी पढ़ें-नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने लगाई तलाक की अर्जी, जानें क्या है पूरा मामला
जबसे सोनाली ने इस बात का खुलासा किया है लगातार उन्हें बधाइयां आ रही हैं. वहीं उनकी खास फ्रेंड दीपिका कक्कड़ ने भी उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है. दीपिका ने लिखा है बहुत-बहुत बधाई सोनाली भगवान हमेशा तुम्हें खुश रखें.
सोनाली और कुणाल ने अपनी सगाई गुपचुप तरीके से रचाई थी. जिसमें दोनों के परिवार वाले ही लोगो मौजूद थे. फैमली फोटो सोनाली ने शेयर किया है जिसमें दोनों बहुत खुश नजर आ रहे हैं साथ ही दोनों की फैमली भी हंसते हुए नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें-दीपिका कक्कड़ के कपड़ों पर यूजर्स ने उठाया सवाल तो मिला मुंहतोड़ जवाब
बात करें सोनाली की तो वह अपने सगाई वाले दिन बला की खूबसूरत लग रही हैं. दोनों को अपने परिवार वालों का आशीर्वाद मिला है. हालांकि दोनों शादी कब करने जा रहे हैं इस बात की उन्होंने खुलासा नहीं किया है. उम्मीद है सोनाली अपनी शादी से पहले अपने फैंस को जरूर बताएंगी फिलहाल दोनों अपने-अपने परिवार के साथ लॉकडाउन में समय बीता रहे हैं.