आज हम बात करेंगे गैंग्स आफ वासेपुर से चर्चा में आए फैजल खान यानी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के जीवन के बारे में.

19 मई 1974 में उत्तरप्रदेश के मुजफ्फनगर जिले के बुढ़ाना गांव में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म हुआ. 43 साल के नवाज के पिता किसान थे और 9 भाई-बहनों के बड़े परिवार में उनका पालन-पोषण हुआ है. उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव से निकलकर मुंबई में आकर एक्टर बनने तक का सफर नवाज के लिए आसान नहीं रहा है.

अगर बात करे करियर की शुरुआत की तो नवाज ग्रेजुएशन के बाद दिल्ली चले आए और यहां आकर उन्होंने अपना खर्चा चलाने के लिए चौकीदार और केमिस्ट की शौप पर काम करना शुरु कर दिया.

नवाज ने मुंबई आने से पहले तक सिर्फ 5 फिल्में ही देखी थीं. उनके गांव में कोई भी थिएटर भी नहीं था. फिल्म देखने के लिए उन्हें 40 किलोमीटर दूर शहर में जाना पड़ता था.

करियर के शुरुआती दिनों में नवाज ने कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए. साल 1999 में आई फिल्म ‘शूल’ में वेटर का किरदार तो आमिर खान की फिल्म ‘सरफरोश’ में चोर की भूमिका के अलावा नवाज फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में भी नजर आए थे.

नवाज ने फिल्म ‘मिस लवली’ में पहली बार रील और रियल लाइफ में किस किया था. एक इंटरव्यू के दौरान नवाज ने बताया था कि उन्होंने उसके पहले अपनी वाइफ को भी किस नहीं किया था. नवाज़ की शादी बड़ी कम उम्र में हो गयी थी. जब वो मुंबई में स्ट्रगल कर रहे थे तब उनकी पत्नी गांव में ही रहती थी.

नवाज का रोल मौडल कोई मेगास्टार या सुपस्टार नहीं बल्क‍ि एक्टर आशीष विद्यार्थी हैं. नवाज बचपन से ही एक बैडमिंटन प्लेयर बनना चाहते थे लेकिन घुटनो में चोट लगने के कारण वो ख्वाब अधूरा रह गया और वह एक्टर बन गए.

नवाज ने साल 2010 में आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘पीपली लाइव’ में एक पत्रकार की भूमिका निभाई जिसके लिए उनके किरदार को काफी सराहा गया. सुजौय घोष की फिल्म ‘कहानी’ के बाद नवाज दर्शकों की नजरों में आने लगे. नवाज के करियर में सबसे बड़ा बदलाव अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के साथ आया. इस फिल्म में नवाज ने फैजल खान नाम के किरदार को जीवंत किया जिसके डायलौग लोगों के जुंबा पर आज भी आ जाते हैं.

नवाज ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘किक’ में भी अहम किरदार अदा किया. इसके अलावा फिल्म ‘बदलापुर’ में भी नवाज के किरदार को दर्शकों का प्यार मिला. कई बड़े स्टार्स के साथ कई फिल्में कर रहे नवाजुद्दीन का दर्शकों को बड़े पर्दे पर इंतजार रहता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...