स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो नच बलिए 9  काफी चर्चा में बना हुआ है. क्योंकि शो की इस बार की थीम ‘एक्स कपल’ जो  काफी दिलचस्प है. इस शो में एक्स कपल के साथ जोड़ियां परफौर्म कर रही हैं.

आपको बता दें इस शो में एक्स कपल मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह अपने झगड़ों को लेकर खबरों में हैं. तो वही एक्स कपल उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा बाहर हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना और कनन को नच बलिए में साथ आने के लिए औफर किया गया.

ये भी पढ़ें- तलाक के बाद ऋतिक रोशन और सुजैन खान के बीच ऐसे हैं रिश्ते

चाहत ने इस बारे में अपने एक्स बौयफ्रेंड कनन से बात की. चाहत ने कनन को कौल किया और पूछा कि क्या वो नच बलिए में उसके साथ हिस्सा लेने में इंटरस्टेड है. तो इसके जवाब में कनन ने कहा, मेरा तलाक हो जाएगा.

इनके रिलेशनशिप के बारे में बात करें तो चाहत और कनन दो साल तक रिलेशन में रहे थे. बाद में चाहत ने बिजनेसमैन भरत नर्सिंघानी से शादी कर ली थी. लेकिन दोनों की शादी ज्यादा चल नहीं पाई. इसके बाद चाहत ने 2013 में फरहान मिर्जा से शादी की थी. लेकिन चाहत खन्ना ने फरहान पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे. दोनों अलग हो गए. चाहत दो बच्चियों की मां है.

ये भी पढ़ें- ‘नेशनल स्पोर्ट्स डे’ पर तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने कही ये बात

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...